Highway
अक्सर एक राय हम हाईवे के लिए यूँ ही बना लेते हैं ....की वहां ड्राइव करने वाले ट्रक ड्राइवर्स नशे में रहते हैं... बात बात पर बहस करते हैं साइड नहीं देते और तो और बेहद खराब ड्राइविंग करते हैं ..... लेकिन जनाब अब ज़रा कान खोल कर और दिमाग कंसंट्रेट कर सुनिए हकीक़त क्या है ..... ट्रक ड्राइवर्स अपने अपनों से कई कई महीनो दूर सिर्फ सड़कों के हमराही बने चलते रहते हैं .... सिर्फ हमारे लिए देश दुनिया का सामान इधर से उधर आते जाते लेजाते ... शायद ज़िन्दगी का नाम ही उनके लिए सफ़र होता है ... ब ेटे का बर्थडे हो या नन्ही गुडिया का पहला दिन स्कूल का माँ की खराब तबियत हो या पत्नी का करवा चौथ का इंतज़ार कुछ भी हो ये वहां नहीं ... बल्कि आपके लिए सफ़र पर होते हैं .. अपने गम को पीते और ज़रूरतों के लिए जीते ... ऐसे में कभी कभी गुस्सा भी होते हैं नींद से भर भी जाते हैं थकन से चूर बस कुछ पैसों के लिए ताकि जिनसे दूर हैं उनके पास वो आजाये जो ज़िन्दगी के लिए लाज़मी है .... है ना .. तो प्लीज् अब उन बेशुमार हाईवे ट्रक ड्राइवर्स की इज्ज़त कीजिये और हाँ जब मिलें तो एक मुस्कराहट ज़रूर शेयर कीजिए ..... zaiba