Posts

Showing posts from April, 2018

Highway

अक्सर एक राय हम हाईवे के लिए यूँ ही बना लेते हैं ....की वहां ड्राइव करने वाले ट्रक ड्राइवर्स नशे में रहते हैं... बात बात पर बहस करते हैं साइड नहीं देते और तो और बेहद खराब ड्राइविंग करते हैं ..... लेकिन जनाब अब ज़रा कान खोल कर और दिमाग कंसंट्रेट कर सुनिए हकीक़त क्या है ..... ट्रक ड्राइवर्स अपने अपनों से कई कई महीनो दूर सिर्फ सड़कों के हमराही बने चलते रहते हैं .... सिर्फ हमारे लिए देश दुनिया का सामान इधर से उधर आते जाते लेजाते ... शायद ज़िन्दगी का नाम ही उनके लिए सफ़र होता है ... ब ेटे का बर्थडे हो या नन्ही गुडिया का पहला दिन स्कूल का माँ की खराब तबियत हो या पत्नी का करवा चौथ का इंतज़ार कुछ भी हो ये वहां नहीं ... बल्कि आपके लिए सफ़र पर होते हैं .. अपने गम को पीते और ज़रूरतों के लिए जीते ... ऐसे में कभी कभी गुस्सा भी होते हैं नींद से भर भी जाते हैं थकन से चूर बस कुछ पैसों के लिए ताकि जिनसे दूर हैं उनके पास वो आजाये जो ज़िन्दगी के लिए लाज़मी है .... है ना .. तो प्लीज् अब उन बेशुमार हाईवे ट्रक ड्राइवर्स की इज्ज़त कीजिये और हाँ जब मिलें तो एक मुस्कराहट ज़रूर शेयर कीजिए ..... zaiba

Shakeel Badayuni

Image
baat shakeel badayuni ki ..... यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं, ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं, किसे मजाल कहे कोई मुझको दीवाना, अगर ये तुमने कहा है तो कोई बात नहीं, यही बहुत है कि तुम देखते हो साहिल से, सफ़ीना डूब रहा है तो कोई बात नहीं, शकील बदायूंनी.......हाँ शकील की ही तो है ये ग़ज़ल ... वही शकील जिसके गीतों में जाने केसी तासीर थी जो सुनता था उसी का हो जाता था ...चलिए आज के सफ़र में हम शकील बदायुनी के गीतों, ग़ज़लों, और नज्मों के समन्दर में गौता लगाते हैं.... चलिए वक़्त को थाम लेते हैं और बैठ जाते हैं माजी की किताब को खोल कर......सफहा सफहा पढ़ते हैं शकील की ज़िन्दगी.......3 अगस्त १९१६ को उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ.....शकील का असली नाम शकील अहमद है...... आपके पिता "मोहम्मद जमाल अहमद सोखता कादरी" बदायूं के के बड़े विद्वान थे .... घर का माहोल भी शायराना और मज़हबी सा था वालिद भी शायर थे चाचा "ज़िया उल कादरी भी उस्ताद शायर थे ....और शायद यही वजाह थी के शुरू से ही वालिद साहब को इनकी तालीम की फ़िक्र हुई तो बस उसी के पीछे पढ़ गए.......शकील ने अपनी शाएरी की शुरुआत ...